फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
ठंड से बचाव के लिए एसडीएम ने बांटे कंबल
बढ़ती ठंड व गलन के बीच खागा एसडीएम ने गरीब व मजदूरों को कंबल वितरित किए और लेखपालों के माध्यम से गांव-गांव वितरित कराने के निर्देश दिए .

विवेक सिंह, खागा/फतेहपुर : बढ़ती ठंड व गलन के बीच खागा एसडीएम ने गरीब व मजदूरों को कंबल वितरित किए और लेखपालों के माध्यम से गांव-गांव वितरित कराने के निर्देश दिए .
ये भी पढ़े- सरफराज आलम के शिक्षक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर
सोमवार से लगातार बढ़ रही ठंड और गलन को देखते हुए खागा एसडीएम मनीष कुमार ने सर्किल के सभी लेखपालों को बुलाकर कंबल दिए और गांव के सभी गरीब व विकलांगों अनाथो को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित करने के निर्देश दिए साथ ही अपने वाहन में भी कंबल रख क्षेत्र भ्रमण में निकल रहे एसडीएम ने नाविकों विकलांगों अनाथो को कंबल वितरित किए साथ ही ठंढ से बचाव के लिए अलाव जलवाने के निर्देश दिए. खागा एसडीएम मनीष कुमार ने बताया लगभग 800 कंबल वितरित किए जा चुके हैं सभी लेखपालों को कंबल दिए गए हैं जिन्हें अपने गांव में वितरित करेंगे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.