पुखरायां: पुखरायां नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में कई दिनों से लगातार कड़ी ठंड और हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है, जिससे आम जनता को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बचाव के लिए समाजसेवी लाला श्याम नारायण गुप्ता, रामऔतार शिवहरे और कन्हैया गुप्ता के नेतृत्व में एक अहम कदम उठाया गया।
रविवार को पुखरायां नगर के मुख्य मार्ग स्थित नगर पालिका मोड़ के पास एक विशेष आयोजन किया गया, जहां समाजसेवियों के द्वारा पुखरायां नगरवासियों, राहगीरों और निराश्रित लोगों के बीच गरम चाय, ब्रेड, जीरा, बिस्कुट और टोस्ट का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक निरंतर चलता रहा। इस सेवा कार्य का आयोजन रवि गुप्ता और गोपाल गुप्ता द्वारा किया गया था, जिनका कहना था कि इस समय में सबसे महत्वपूर्ण चीज मानवता और दूसरों की मदद करना है। उन्होंने बताया, “सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, और आज हम सबको यह याद रखना चाहिए कि हम जो भी कर रहे हैं, वह समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए है।”
वहीं, इस मौके पर समाजसेवी वसीम ने भी अपने विचार साझा किए और बताया कि पुखरायां नगर में ऐसे आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए ताकि ठंड और अन्य समस्याओं से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके। इस अभियान में समाजसेवी राहुल सचान, प्रशांत विश्वास और अंशुल सचान भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवा कार्य में मदद की और अन्य लोगों को प्रेरित किया।
पुखरायां नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में इस तरह के आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं, जो न केवल शारीरिक राहत प्रदान करते हैं बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। समाजसेवियों ने आगे कहा कि यह एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन अगर हम सभी मिलकर ऐसे कार्य करते रहें, तो समाज में बदलाव ला सकते हैं और उन लोगों की मदद कर सकते हैं जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर इस सेवा का लाभ उठाते हुए नजर आए, और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.