उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

डंपर से बचने के कारण अनियंत्रित स्कूल वैन खड्ड में पलटी,वैन सवार आधा दर्जन छात्र घायल

साढ़ थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रबंधन को छुट्टी के दिन बच्चों को स्कूल बुलाना बच्चों की जान पर बन आयी। डंपर से बचने में अनियंत्रित होकर वैन खड्ड में पलट गई। घटना में वैन में सवार आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने वैन के शीशे तोड़कर बच्चो को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चो को कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का उपचार जारी है

अमन यात्रा ब्यूरो। साढ़ थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रबंधन को छुट्टी के दिन बच्चों को स्कूल बुलाना बच्चों की जान पर बन आयी। डंपर से बचने में अनियंत्रित होकर वैन खड्ड में पलट गई। घटना में वैन में सवार आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने वैन के शीशे तोड़कर बच्चो को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चो को कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का उपचार जारी है। साढ़ थाना क्षेत्र के कर्चुलीपुर गांव स्थित जी बी एस इंटर कालेज में रविवार को छुट्टी होने के बावजूद पढ़ाई कराई जाती है। स्कूल में लगी वैन चालक कर्चुलीपुर गांव निवासी छोटू ने बताया कि रोज की तरह वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद वैन में लगभग 9 छात्रों को लेकर पालपुर गांव जा रहा था। जैसे ही वह रमईपुर – जहानाबाद मार्ग पर स्थित गोपालपुर गांव के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रहे डंपर से बचने में वैन अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई।

हादसे में वैन सवार आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। वैन खड्ड में पलटने से चीख पुकार मच गई। आसपास स्थित खेतो में काम कर रहे किसानो ने स्कूली वैन को खड्ड में पलटा देखा तो मौके पर पहुंचे। उन्होंने वैन के शीशे तोड़कर बच्चो को बाहर निकाला। घायलों में हाई स्कूल की छात्रा हिमांशी, सोनम, दीपिका, सोनम, निशा निवासीगण पालपुर, प्रयाशी पुत्री शिव बरन सुखईयापुर ये दसवीं की छात्रा है। सौनक सुखईयापुर पाँचवी का छात्र है। कोमल पुत्री नरेश पाल दौलतपुर, अभिसेक पुत्र सुरेश सुखईयापुर पाँचवी का छात्र है। निखिल पुत्र ब्रजेन्द्र पालपुर घायल है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे परिजन घायल छात्रों को अपने साथ कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां घायल छात्रों का उपचार जारी है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।.

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button