G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पुखरायां में प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित पाँच दिवसीय एकीकृत सम्पूर्ण मॉड्यूल प्रशिक्षण के चौथे दिन का सफल आयोजन हुआ। प्रशिक्षण सत्र में शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों, डिजिटल माध्यमों, स्टीम पद्धति, नवाचारों तथा खेल-आधारित शिक्षण की रोचक एवं प्रभावी विधियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा निपुण भारत मिशन 2023 के आलोक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु उपयोगी रणनीतियाँ साझा कीं। इस अवसर पर भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, खेल-कूद, कला एवं स्वास्थ्य शिक्षा जैसे विषयों पर केन्द्रित सत्रों का आयोजन किया गया जिनमें समूह चर्चा, गतिविधि-आधारित शिक्षण तथा खेल-आधारित पद्धतियों के माध्यम से शिक्षकों को कक्षा-कक्ष में प्रभावी शिक्षण का मार्गदर्शन मिला। इस अवसर पर डायट प्राचार्य राजेश वर्मा ने कहा कि यदि शिक्षक विद्यार्थियों की प्रगति का निरंतर आकलन करते हुए उन्हें समयबद्ध सहयोग प्रदान करें तो विद्यालयों का शैक्षिक स्तर और भी अधिक ऊँचाई प्राप्त कर सकता है। उन्होंने शिक्षकों से नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों को अपनाने की अपील की।
वरिष्ठ प्रवक्ता पंकज यादव ने शिक्षकों को शिक्षा में आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल उपकरणों के माध्यम से शिक्षण को और अधिक रुचिकर तथा प्रभावशाली बनाने की विधियाँ बताईं। प्रशिक्षण प्रभारी विपिन कुमार शांत एवं मोहम्मद इमरान के संयोजन में आयोजित इस प्रशिक्षण में अरुण कुमार, संतोष सरोज, डॉ. प्राची शर्मा, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, श्रीमती अंजना यादव, डॉ. अनिल जैन एवं डॉ. अनुराधा पाल सहित सभी विशेषज्ञ संदर्भदाताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाएं उन्हें न केवल व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाती हैं बल्कि विद्यार्थियों की आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को सुदृढ़ करने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने शिक्षकों को नवाचार, तकनीक एवं चाइल्ड सेंट्रिक पेडागॉजी के माध्यम से शिक्षण को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में प्रेरित किया गया जो निश्चित रूप से भविष्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। प्रशिक्षण में दीप्ती कटियार, देवयानी पांडेय, ज्योत्सना, मीना, मीनाक्षी, श्वेता पांडेय, नीलांचल, राजेश सिंह, दीपिका कनौजिया, प्रतिभा सोनकर, निशा, नंदिता समेत करीब 150 शिक्षक उपस्थित रहे।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.