डायट प्राचार्य ने निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक कर किया वृक्षारोपण
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां कानपुर देहात में डायट प्राचार्य राजू राणा द्वारा जनपद में संचालित निपुण भारत मिशन की समीक्षा हेतु शनिवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों डाइट मेंटर एसआरजी एआरपी के साथ मासिक बैठक की।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां कानपुर देहात में डायट प्राचार्य राजू राणा द्वारा जनपद में संचालित निपुण भारत मिशन की समीक्षा हेतु शनिवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों डाइट मेंटर एसआरजी एआरपी के साथ मासिक बैठक की। राजू राणा ने कहा कि परियोजना द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वर्तमान शैक्षिक सत्र में अक्टूबर दिसंबर और फरवरी माह में होने वाले निपुण विद्यालयों की कार्य योजना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करते हुए ऐसे विद्यालयों का प्राथमिकता के आधार पर सतत अनुश्रवण किया जाए।
ये भी पढ़े- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप निर्मित हैं सारंगी आनंदमय गणित और मृदंग : राजू राणा
दीक्षा एप के संचालन में जनपद की कम प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अगले 10 दिन में निर्देशित किया कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने निरीक्षण और गुणवत्ता प्रकोष्ठ की टीम पर्यवेक्षण के दौरान अधिक से अधिक मोबाइल में दीक्षा एप डाउनलोड कर अभिभावकों और बच्चों को इसके शैक्षिक कंटेंट को देखने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता पंकज यादव खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह आनंद भूषण चंद्रजीत सिंह शैलेश द्विवेदी सपना सिंह ईश्वरकांत मिश्रा संजय कुमार गुप्ता अजब सिंह अशोक सिंह एसआरजी संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता अनंत त्रिवेदी समस्त डायट मेंटर व एवं एआरपी उपस्थित रहे। बैठक के बाद प्राचार्य ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत डायट परिसर में वृक्षारोपण किया।