डायट में आयोजित जीवन कौशल प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का समापन
कस्बे स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण द्वितीय बैच का रविवार को समापन हो गया। इसमें एक सैकड़ा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
सुनीत श्रीवास्तव , पुखरायां : कस्बे स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण द्वितीय बैच का रविवार को समापन हो गया। इसमें एक सैकड़ा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। जीवन कौशल प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण दिनांक 15 से 19 मार्च तक दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन निर्णय कौशल, सृजनात्मकता कौशल, समस्या समाधान कौशल पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में अकबरपुर, राजपुर और संदलपुर ब्लाक के 100 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
ये भी पढ़े- गुरुगांव साधन सहकारी समिति से निर्विरोध निर्वाचित हुए विकास सचान
प्रशिक्षण नोडल अंशू सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बताए गए 10 जीवन कौशलों का विकास करना है। विपिन कुमार शांत ने कहा कि यह जीवन कौशल हम सभी में होते हैं लेकिन इस प्रशिक्षण के माध्यम शिक्षकों द्वारा तनाव प्रबंधन और भावना प्रबंधन करते हुए अपने व्यक्तित्व को और ज्यादा निखारा जा सकता है। संदर्भदाता अनीता राय और पवन सिंह ने प्रशिक्षण में अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचकता के साथ पूर्ण किया गया।