G-4NBN9P2G16
राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पुखरायां के सभागार में आयोजित 5 दिवसीय एकीकृत सम्पूर्ण मॉड्यूल शिक्षक प्रशिक्षण के पाँचवें एवं अंतिम दिवस का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में विशेष तौर पर भाषा शिक्षण अनुभवात्मक अधिगम, साइबर क्राइम और नैतिक शिक्षा एवं नेतृत्व क्षमता संवर्धन एवं सामुदायिक सहभागिता पर विस्तार से चर्चा हुई। स्टीम पद्धति पर विशेष रूप से चर्चा की गई। सत्र के दौरान शिक्षकों को यह बताया गया कि कैसे अनुभवों पर आधारित गतिविधियों, प्रयोगों तथा बहुविषयी दृष्टिकोण को जोड़कर विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं समस्या-समाधान कौशल को विकसित किया जा सकता है।
प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में अपनी सहभागिता से सत्र को और अधिक प्रभावशाली बनाया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने नवीनतम शिक्षण तकनीकों, नवाचारपूर्ण रणनीतियों तथा खेल-आधारित अधिगम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाएं शिक्षकों को न केवल व्यावसायिक रूप से सशक्त करती हैं बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश वर्मा ने कहा कि शिक्षक डाइट से प्राप्त प्रशिक्षण द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में जाकर इसका प्रयोग करें विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया में निरंतर नवाचार एवं तकनीक का उपयोग करें तो शिक्षा का स्तर और अधिक सुदृढ़ हो सकता है। वरिष्ठ प्रवक्ता पंकज यादव ने शिक्षकों से कहा कि आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर वह शिक्षण को गुणवत्तापूर्ण बनाएं। प्रशिक्षण सत्र में मोहम्मद इमरान के द्वारा साइबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा की गई इसी संदर्भ में विपिन कुमार शांत के द्वारा नेतृत्व क्षमता संवर्धन एवं सामुदायिक सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई। संसाधन व्यक्ति के रूप में अंजना यादव ने नैतिक शिक्षा और वर्तमान समय में नैतिक शिक्षा के हरासमेंट के कारण और उपाय पर चर्चा की एवं स्टीम पद्धति पर मार्गदर्शन प्रदान किया। शिक्षकों ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में टायर फटने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा,दो यात्री घायल
प्रशिक्षण प्रभारी विपिन कुमार शांत एवं मोहम्मद इमरान के संयोजन में सम्पन्न इस कार्यक्रम में सभी विशेषज्ञ संदर्भदाताओं डॉ. अनिल जैन, डॉ. अनुराधा पाल, डॉ. जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. प्राची शर्मा, डॉ. मोनिका गुप्ता, अरुण कुमार एवं संतोष सरोज ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ये भी पढ़े- डायट पुखरायां में पांच दिवसीय एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस का हुआ सफल आयोजन
शिक्षकों ने कहा कि 5 दिवसीय इस प्रशिक्षण से उन्हें नवीनतम शिक्षण विधियों को व्यवहार में लाने की प्रेरणा मिली है। यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा विद्यार्थियों की आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर दीप्ती कटियार, देवयानी पांडेय, ज्योत्सना, मीना, मीनाक्षी, श्वेता पांडेय, नीलांचल, राजेश सिंह, दीपिका कनौजिया, प्रतिभा सोनकर, अनीता राय, निशा, नंदिता, रीमा, मानवेंद्र सिंह समेत करीब 150 शिक्षक उपस्थित रहे।
पुखरायां।रसूलाबाद कोतवाल हरमीत सिंह का अकबरपुर थाने में स्थानांतरण हो जाने के चलते शुक्रवार को उनके सम्मान में थाना परिसर… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड मलासा स्थित बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को मंडलीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता का भव्य… Read More
कानपुर देहात। खंड शिक्षा अधिकारी संघ कानपुर देहात ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को… Read More
कानपुर देहात। युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव और अवसाद की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को संस्कृति कॉलेज ऑफ फार्मेसी… Read More
कानपुर देहात। किसानों को खाद की कमी से हो रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार की मंत्री और स्थानीय… Read More
कानपुर देहात। रूरा थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में एक महिला और एक पुरुष को… Read More
This website uses cookies.