डाला छठ की तैयारी को लेकर जय मां काली सेवा समिति की हुई बैठक
समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया दीपावली के बाद घाटों का रंग रोगन, सीढ़ियों की सफाई, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट के साथ रजाई गद्दे की व्यवस्था, प्रकाश के लिए प्रांगण में हाई मास्क लाइट, झालरों से सजाया जाएगा।
संवाददाता-अरुन कुमार
चंदौली। जिले के चकिया में लोक आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है। चकिया नगर स्थित मां काली पोखरे प्रांगण में होने वाले डाला छठ पूजा मे व्रती महिलाओं, श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, व भीड़ को नियंत्रित करने, साफ सफाई, बिजली लाइट, रंग रोगन के साथ-साथ श्रद्धालुओं के ठहरने व अर्घ देने के लिए गाय के दूध का समुचित प्रबंध करने के लिए जय मां काली सेवा समिति अपना सहायतार्थ शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है।
उसी क्रम में बुधवार को वार्ड नंबर पांच स्थित पूर्व सभासद व समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान के आवास पर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें पदाधिकारी के चयन के साथ कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व निर्वहन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई
समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया दीपावली के बाद घाटों का रंग रोगन, सीढ़ियों की सफाई, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट के साथ रजाई गद्दे की व्यवस्था, प्रकाश के लिए प्रांगण में हाई मास्क लाइट, झालरों से सजाया जाएगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से किसी का बच्चा अगर कहीं खो जाता है तो उसके परिजन तक पहुंचाने के लिए अलाउंस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। समिति के वालंटियर आईडी कार्ड के साथ पूरे प्रांगण में भ्रमण करते रहेंगे व अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
इस दौरान कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोहा चौहान, डॉ सुरेश चौहान रजत चौहान,बाबू चौहान ,संजय चौहान ,अजवंत चौहान, शुभम मोदनवाल, दरोगा चौहान, शिवाजी यादव, आशु कश्यप ,अनिल यादव ,तिलकु चौहान, सुरेश बाबा, गोविंद , सुनील चौहान, सोनू यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुखरायां : आज भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के शांत ग्राम दूदेपुर में भक्ति और आस्था का…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र में बीते दिनों बाग में मिले कंकाल का पुलिस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय कुटी सरवनखेड़ा से 3 बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति…
कानपुर देहात। तहसील अकबरपुर में आज जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखड़ के पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा में आज स्कूल…
राजेश कटियार , कानपुर देहात। अकबरपुर विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय आघू कमालपुर में कार्यरत…
This website uses cookies.