कानपुर देहात। पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के अध्ययन केंद्र का आज डा रीना कुमारी सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने जून 2024 सत्र की चल रही सत्रीय परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया।इस अवसर पर उन्होंने इग्नू द्वारा संचालित किए गए नए कोर्स पर विशेष रूप से चर्चा की चर्चा करते हुए कहा कि इग्नू श्रीमद् भगवत गीता में परास्नातक कोर्स लाने वाला प्रथम विश्वविद्यालय बना, इग्नू ऐसे अनेक कोर्स खासकर मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से रिलेटेड लेकर आया है जो आपको हुनर बंद बनाकर रोजगार के अवसर देता है ।प्राचार्य प्रो आर पी चतुर्वेदी ने इग्नू द्वारा श्रीमद् भगवत गीता में परास्नातक डिग्री प्रारंभ करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि भगवत गीता एक ऐसा विषय है जो वास्तव में मनुष्य के तमाम उन पहलुओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करता है जो व्यक्ति के सामने एक विशाल समस्या के रूप में खड़ी दिखाई देती है क्योंकि जिस तरह से गीता के माध्यम से कुरुक्षेत्र अर्थात युद्ध क्षेत्र में खड़े हुए अर्जुन को कृष्ण के द्वारा उपदेश दिया जाता है वह न सिर्फ महाभारत काल में प्रासंगिक था बल्कि प्रत्येक काल खंड में वह प्रासंगिक है हम सबके जीवन में जन्म से लेकर के मृत्यु तक कुरुक्षेत्र ही है जहां हम तमाम सारी जटिलताओं में उलझे हुए हैं और इन सब से निकलने का एकमात्र उपाय गीता को आत्मसात करना है।
इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र 27 211 के समन्वयक डॉ पर्वत सिंह ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए बताया कि अभी जुलाई 2024 सत्र के प्रवेश चल रहे हैं जिसमें जिस किसी भी विद्यार्थी को किसी भी तरह के कोर्स में प्रवेश लेना है वह इग्नू के समर्थ ऐप पर जाकर प्रवेश ले सकता है। स्नातक स्तर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के लिए फीस में विशेष छूट प्रदान की गई है । डॉ हरीश कुमार सिंह ने कहा कि योग के माध्यम से हम अपने आप को मानसिक एवं आध्यात्मिक धरातल पर स्वस्थ रख सकते। अंत में महाविद्यालय के महिला छात्रावास में सागौन एवं आम के पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कम से कम विशेष अवसरों पर वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे न सिर्फ हमारे वातावरण में खुशहाली आएगी बल्कि हम सब का जीवन पर्यावरण पर ही आधारित है क्योंकि मानव एवं पर्यावरण का संबंध आज से नहीं बल्कि आदिकाल से रहा है और आदिकाल तक रहेगा।
पुखरायां। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा में गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया…
पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…
This website uses cookies.