डिजिटलाइजेशन के विरोध में आज बीएसए कार्यालय में गरजेंगे शिक्षक
बेसिक शिक्षा विभाग में डिजिटलाइजेशन को लेकर विभागीय अधिकारियों और परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में डिजिटलाइजेशन को लेकर विभागीय अधिकारियों और परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। पंजिकाओं को ऑनलाइन करने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोके जाने की चेतावनी दी जा रही है।
डिजिटलाइजेशन और दबाव बनाने के लिए हो रही कार्यवाही के मुद्दे पर शिक्षक संगठन 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गरजेंगे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन लगातार डिजिटलाइजेशन का विरोध कर रहा है। संगठन के आह्वान पर एक से पांच मार्च तक काला फीता बांधकर शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालयों में पढ़ाया था। इसी कड़ी में 11 मार्च को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा जाना है। ज्ञापन सौंपने के साथ ही धरना प्रदर्शन की रणनीति तय की गई है।
धरने में दूसरे शिक्षक संगठन भी हिस्सा लेंगे।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत ने बताया कि 11 मार्च को दोपहर 2 बजे बीएसए को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डिजिटलाइजेशन का अव्यावहारिक दबाव बनाया जा रहा है जिसे हम लोग किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.