डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) के कार्य में अनुपस्थित/इनएक्टिव सर्वेयर का एक दिन का अवरूद्ध किया गया वेतन/मानदेय
डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) के कार्य की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव प्रसाद गुप्ता ने समीक्षा की तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों से सर्वे कार्य में लगे सर्वेयर के उपस्थिति के सम्बन्ध में आख्या प्राप्त की गयी, जिसमें निम्नलिखित सर्वेयर इनएक्टिव (अक्रियाशील) पाये गये

कानपुर देहात। डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) के कार्य की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव प्रसाद गुप्ता ने समीक्षा की तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों से सर्वे कार्य में लगे सर्वेयर के उपस्थिति के सम्बन्ध में आख्या प्राप्त की गयी, जिसमें निम्नलिखित सर्वेयर इनएक्टिव (अक्रियाशील) पाये गये। जिलाधिकारी आलोक सिंह के आदेश के द्वारा इनएक्टिव सर्वेयर का एक दिन का वेतन/मानदेय काटे जाने का आदेश दिया गया है। अनुपस्थित/इनएक्टिव सर्वेयर का विवरण इस प्रकार है। अकबरपुर तहसील के अंतर्गत राजस्व विभाग इनएक्टिव सर्वेयर का नाम रीतेश तिवारी, कोमल मिश्रा, कृषि विभाग से बृजेश सिंह, शिवमंगल सिंह, विजय कटियार, प्रवीन प्रताप सिंह, अजीत कुमार, जगत सिंह, रमाशंकर, प्रीती देवी, अल्का सिंह, प्रियंका शुक्ला, रिचा, रश्मी यादव, मोहित पाल, संध्या, नीती यादव, लवली, संदीपा, शालिनी कुशवाहा, आशीष कुमार, दीपमाला, सृष्टि सिंह, जितेन्द्र सिंह, आसिमा सिंह, सीमा पाल, सोनम देवी, श्रेया सिंह, सिकंदरा तहसील के राजस्व विभाग से शानू शुक्ला, कृषि विभाग से आलोक कुमार, मैथा तहसील के राजस्व विभाग से अर्पित श्रीवास्तव, मोहित कुमार, अटल कुमार, राजन सिंह, कृषि विभाग से प्रमेश कुमार, रामलखन, डेरापुर तहसील अंतर्गत राजस्व विभाग से ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रवीन्द्र कुमार, कृषि विभाग से शैलेन्द्र कश्यप, दीक्षा यादव, कमलेश कुमार, शिवा यादव, रंजना देवी, आयुषी गुप्ता, कुलदीप सिंह, नितिन कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार, आस्था है। उपरोक्त अनुपस्थित/इनएक्टिव सर्वेयर का वेतन/मानदेय एक दिन का अवरूद्ध किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.