डिजिटल मीडिया में कंटेंट राइटिंग की बहुत उपयोगिता
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ‘‘सिटीजन जर्नलिज्म’’ विषय पर आयोजित सात दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स के पांचवे दिन डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, फेसबुक और साइबर एथिक्स के विषय में प्रतिभागियों को बताया गया।

- सोशल मीडिया यूजर्स को एथिक्स की जानकारी होना जरूरी
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ‘‘सिटीजन जर्नलिज्म’’ विषय पर आयोजित सात दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स के पांचवे दिन डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, फेसबुक और साइबर एथिक्स के विषय में प्रतिभागियों को बताया गया। पहले सत्र में डिजिटल मार्केटिंग के विशेषज्ञ मुकेश गुप्ता ने विषय आधारित ब्लॉग लेखन के साथ-साथ फेसबुक में लिखे जाने वाले कंटेंट की भाषा के बारे में से बताया। फेसबुक पर यूजर को बरती जाने वाली सावधानी के साथ सोशल मीडिया में प्रसारित कंटेंट की डिजिटल ब्रांडिंग करने की पद्धति के विषय में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। दूसरे सत्र में नागरिक पत्रकारिता से संबंधित नैतिक मुद्दों के बारे में प्रो. अनिल ठाकुर ने डिजिटल तकनीक के साथ मीडिया के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों व उनकी सावधानियों के बारे मे बताया। अंत में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
रिसोर्स पर्सन और प्रतिभागियों का आभार विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ओम शंकर गुप्ता ने ज्ञापित किया। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. दिवाकर अवस्थी ने बताया कि डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है, क्योंकि डिजिटल विज्ञापन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, वेब और ऐप डेवलपमेंट, ग्राफिक और गेम डिजाइनिंग जैसे डिजिटल कामों के लिये जानकर युवाओं की आवश्यकता होती है। लेखन के क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिये कंटेंट राइटिंग करके रूपये कमाये जा सकते हैं। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ. जितेंद्र डबराल, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. रश्मि गौतम एवं प्रेमकिशोर शुक्ला व सागर कनौजिया उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.