G-4NBN9P2G16
कानपुर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की पीड़ित परिवार से बात, बहन ने रखी CBI जांच की मांग

कल्याणपुर थानाक्षेत्र के इंदिरानगर स्थित अपार्टमेंट में मंगलवार शाम बिल्हौर के एक गांव की मूल निवासी 19वर्षीय युवती को दुष्कर्म के बाद बालकनी से नीचे फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार रात स्वजन युवती का शव गांव ले आए थे और गुरूवार की सुबह आरोपित को फांसी देने, 50लाख मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांगकर स्वजन व ग्रामीणों ने अरौल मकनपुर क्रासिंग के पास शव जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया था। इस दौरान सपा, भीम आर्मी, आप व कांग्रेस के नेता भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने भीड़ बढ़ती देख लाठियां पटककर लोगों को खदेड़ा तो भाग रहे लोगों ने पथराव कर दिया था। पत्थर लगने से एक महिला व दो तीन अन्य लोग भी चुटहिल हो गए थे।

कानपुर, अमन यात्रा । कल्याणपुर थानाक्षेत्र के इंदिरानगर स्थित अपार्टमेंट में मंगलवार शाम बिल्हौर के एक गांव की मूल निवासी 19वर्षीय युवती को दुष्कर्म के बाद बालकनी से नीचे फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार रात स्वजन युवती का शव गांव ले आए थे और गुरूवार की सुबह आरोपित को फांसी देने, 50लाख मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांगकर स्वजन व ग्रामीणों ने अरौल मकनपुर क्रासिंग के पास शव जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया था। इस दौरान सपा, भीम आर्मी, आप व कांग्रेस के नेता भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने भीड़ बढ़ती देख लाठियां पटककर लोगों को खदेड़ा तो भाग रहे लोगों ने पथराव कर दिया था। पत्थर लगने से एक महिला व दो तीन अन्य लोग भी चुटहिल हो गए थे।

90 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज: इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम, सिपाही राजवर्धन, ककवन थाने के दारोगा सर्वेन्द्र कुमार, सिपाही पुष्पेंद्र सिंह ने भी सीएचसी में मेडिकल कराया था। देर रात अरौल चौकी प्रभारी विमल प्रकाश वैगा ने मृतका की बहन व भाई समेत सपानेत्री रचना सिंह उनके पति पंकज यादव, जिला पंचायत सदस्य महमूद अली, गगन सिंह, बरंडा ग्राम प्रधान राजेश पाल, विनय यादव, बबलू, प्रदीप कुशवाहा, विशाल त्रिपाठी, दिलीप कटियार,सुधीर पाल, प्रशांत उर्फ सत्तू, प्रफुल्ल, विपुल, गाेविंद, सुरजीत, जयदीप, अमित, मनोज, विशाल, अतुल, शैलेंद्र, उत्कर्ष, आदर्श, अमन, मंजुल, अवधेश समेत 55 नामजद व 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सेवन क्रिमिनल ला अमेंडमेंड एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर अनूप कुमार निगम ने बताया कि आरोपितों की  तलाश की जा रही है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की परिवार से बात: दिवंगत युवती के स्वजन से मिलने के लिए शुक्रवार को दिन भर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का गांव आना-जाना लगा रहा। शुक्रवार शाम को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरूण पाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रूपेश कटियार, पंकज कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष  जय प्रकाश  कुशवाहा ने मोबाइल फोन पर बहन की उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य से बात कराई। बातचीत के दौरान दिवंगत की बहन ने आरोपित को फांसी दिलाने, परिवार के लोगों पर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मुकदमा वापस लेने, सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता दिलाने, व मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की। इस पर डिप्टी सीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और सभी मांगें लिखकर प्रदेश उपाध्यक्ष को देने की बात कही। इस दौरान कानपुर आलू मंडी समिति के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ऊषारानी कोरी व पूर्व मंत्री अरूणा कोरी ने स्वजन से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया।

Author: aman yatra

Tags: अतुलअमनअमितअरौल चौकी प्रभारी विमल प्रकाशआदर्शआर्थिक सहायता दिलानेइंस्पेक्टर अनूप कुमार निगमउत्कर्षउप मुख्यमंत्री केशव मौर्यककवन थाने के दारोगा सर्वेन्द्र कुमारकदमा वापस लेनेगगन सिंहगाेविंदजयदीपजिला पंचायत सदस्य महमूद अलीदिलीप कटियारपंकज कुशवाहापिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरूण पालपिछड़ा वर्ग मोर्चा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रूपेश कटियारप्रदीप कुशवाहाप्रदेश उपाध्यक्ष  जय प्रकाश  कुशवाहाप्रफुल्लप्रशांत उर्फ सत्तूबबलूबरंडा ग्राम प्रधान राजेश पालबलवाभाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुशवाहामंजुलमनोजमृतका की बहन व भाई समेत सपानेत्री रचना सिंह उनके पति पंकज यादवव मामले की सीबीआइ जांचविनय यादवविपुलविशालविशाल त्रिपाठीशैलेंद्रसरकारी नौकरीसिपाही पुष्पेंद्र सिंहसिपाही राजवर्धनसुधीर पालसुरजीतसेवन
aman yatra

Recent Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

7 minutes ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

41 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

1 hour ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

2 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.