डिलवल खानपुर झींझक रेलवे स्टेशन मार्ग (ग्रामीण मार्ग) पर भारी वाहनों हेतु मार्ग डायवर्जन
जनपद कानपुर देहात में डिलवल खानपुर झींझक रेलवे स्टेशन मार्ग (ग्रामीण मार्ग) के किमी-4 में सिंचाई विभाग के नाला पर स्थित लघु सेतु लगभग 55 वर्ष पुराना है। उपरोक्त के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात आलोक सिंह ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.दि. कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया है

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में डिलवल खानपुर झींझक रेलवे स्टेशन मार्ग (ग्रामीण मार्ग) के किमी-4 में सिंचाई विभाग के नाला पर स्थित लघु सेतु लगभग 55 वर्ष पुराना है। उपरोक्त के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात आलोक सिंह ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.दि. कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में उक्त लघु सेतु क्षतिग्रस्त होने तथा भारी वाहनों के आवागमन के योग्य न होने के कारण इस क्षतिग्रस्त भाग को नो इन्ट्री घोषित करते हुए भारी वाहनों के डायवर्जन में निग्न मार्गों से यातायात को सुचारू रूप से चलाने की संस्तुति की गयी है।
1. डेरापुर से झींझक रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले भारी वाहन ग्राम गौरी होते हुए राज्य मार्ग-114 से निकल जायेंगे।
2. डिलवल की ओर से आने वाले भारी वाहन – राज्य मार्ग-114 मंगलपुर होते हुए खानपुर प्रयागपुर जगदीशपुर डेरापुर की तरफ निकल जायेंगे। उक्त के क्रम में डिलवल खानपुर झौझक रेलवे स्टेशन मार्ग (ग्रामीण मार्ग) के किमी-4 में सिंचाई विभाग के नाला पर स्थित लघु सेतु से उपरोक्तानुसार हल्के वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित करते हुए, पुल पर हल्के वाहनों के आवागमन को छोडकर मार्ग अवरूद्ध किए जाने, एवं अन्य सभी वाहनों का आवागमन उपरोक्त डायवर्जन से किए जाने हेतु आदेश पारित किए जाते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.