औरैया

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में इंद्रपाल अध्यक्ष व राजू शुक्ला महामंत्री विजयी

3 पदों के लिए हुए चुनाव में 316 वोट पड़े, राजेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर  विजयी

औरैया,अमन यात्रा । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में इंद्रपाल सिंह भदौरिया अध्यक्ष व राजू शुक्ला महामंत्री विजय रहे। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार शर्मा ने जीत हासिल की।शुक्रवार को डीबीए के 3 पदों पर मतदान हुआ। कचहरी स्थित मीटिंग हॉल में कुल 326 मतदाताओं में से 316 मतदाता वकीलों ने वोट डाले। मतदान के तुरंत बाद एल्डर्स कमेटी ने मतगणना शुरु की। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए खड़े पांच प्रत्याशियों में चतुष्कोणीय संघर्ष की स्थिति देखी गई। प्रत्याशी इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने सर्वाधिक 88 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्वंदी सतीश चंद राजपूत को 14 वोटों से पराजित किया। राजपूत को कुल 74 वोट मिले। प्रत्याशी सुनील दुबे को 73,राजेंद्र कुमार शुक्ल को 59 तथा कुलदीप दुबे को मात्र 21 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। इसी तरह महामंत्री पद पर राजू शुक्ला उर्फ दारा ने 134 वोट पाकर जीत हासिल की। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी मानसिंह पाल को 63 वोटों से पराजित किया। मानसिंह को 71,जितेंद्र सिंह सेंगर को 69 तथा प्रदीप कुमार तिवारी को 40 वोट मिले। महामंत्री पद पर 4 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष के 1 पद पर राजेश कुमार शर्मा ने 108 वोट पाकर सुरेश चंद्र पाल मंडेला को 4 वोटों से हराया। मंडेला ने 104 व संजय श्रीवास्तव ने 96 वोट हासिल किए।डी.बी.ए. कार्यकारिणी के 3 पदों पर प्रातः 10 बजे से एल्डर्स कमेटी संयोजक सुरेंद्र नाथ पांडे, सदस्य सुरेंद्र नाथ दुबे, नवल किशोर त्रिपाठी, रामस्वरूप वर्मा व धर्मेश चंद्र द्विवेदी की देखरेख में मतदान शुरू हुआ। 3 बजे तक  कुल 326 में से 316 वोट पड़े। मतदान के पूर्व प्रत्याशियों का उत्साह देखते ही बनता था।कचहरी परिसर में प्रत्याशियों ने खानपान की विशेष व्यवस्था की तथा सभी को कई ने लंच पैकेट वितरित किए। एल्डर्स कमेटी की ओर से नवल किशोर त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता महावीर शर्मा,शिवम शर्मा, कमलेश पोरवाल आदि ने शांतिपूर्ण मतदान व चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित इंद्रपाल सिंह भदोरिया ने विजय हासिल करने के बाद कहा कि वह अधिवक्ता साथियों की समस्याओं पर संघर्षरत रहेंगे तथा बार बेंच में सहयोग कायम रखेंगे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button