ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर मां बेटी सहित तीन की मौत,4 गंभीर रूप से घायल
क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी सरगम पुत्री कुंअरचंद की तबियत खराब रहती है। सरगम को इलाज के लिए, उसके पिता कुअरचंद, मां सोमदेवी व परिजन वा रिस्तेदार, संगीता पत्नी अहिरवारन सिंह, कल्लो पत्नी जनक, सोमवीरी पत्नी अर्जुन, सहित गांव के कुछ अन्य लोग ऑटो में बैठाकर, मुरादगंज स्थित डॉक्टर (देवेंद्र) के यहां ले गये थे।

अमन यात्रा, अजीतमल, औरैया। क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी सरगम पुत्री कुंअरचंद की तबियत खराब रहती है। सरगम को इलाज के लिए, उसके पिता कुअरचंद, मां सोमदेवी व परिजन वा रिस्तेदार, संगीता पत्नी अहिरवारन सिंह, कल्लो पत्नी जनक, सोमवीरी पत्नी अर्जुन, सहित गांव के कुछ अन्य लोग ऑटो में बैठाकर, मुरादगंज स्थित डॉक्टर (देवेंद्र) के यहां ले गये थे। वहां से वापिस लौट रहे थे। ऑटो को गांव का ही रामू पुत्र राज कुमार चला रहा था। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि जैसे ही वे अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज-फफूँद रोड पर स्थित महाराज गांव के सामने पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से ऑटो की भिड़ंत हो गई।
ये भी पढ़े – साहब को ही नहीं पता प्रदेश में कितने परिषदीय स्कूल और कितने शिक्षक हैं
भिडंत इतनी तेज थी सभी लोग ऑटो में फस गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें निकाला, जिसमे मौके पर सोमदेवी पत्नी कुवारचंद निवासी ऊंचा तथा संगीता पत्नी अहिवरन सिंह निवासी भादूरपुर ऊंचा की मौत हो गई। तथा घायल सरगम, कुंअरचंद, कल्लो, रामू, सोमवीरी, को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान सरगम पुत्री कुवरचंद की मौत हो गई तथा सभी घायलों को सैंफैई रेफर कर दिया गया।कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया की टेंपू और ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपू में सवार सात लोग घायल हुए थे, जिनमे तीन लोगो की मौत हो गई है। ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग गया है। ट्रैक्टर और टेंपू को कब्जे में ले लिया गया है। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.