उरई,जालौन,अमन यात्रा । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम के नेतृत्व में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया व अतिक्रमण हटाओ अभियान उरई के शिवाजी चौक से लेकर चुर्खी बाईपास तक चलाया गया, जहां सड़क किनारे साफ सफाई कराई गई साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान व अतिक्रमण हटाओ अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है। सफाई अभियान उरई शिवाजी चौक से लेकर चुर्खी बाईपास तक चलाया गया। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में पंचायत राज विभाग व नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की। सफाई कर्मियों ने शिवाजी चौक से लेकर चुर्खी बाईपास तक सड़क किनारे बने कूड़े के ढेर तथा अवैध रूप से कब्जे को हटाया और वहां पर विशेष सफाई की, जिससे सड़क किनारे गंदगी न रहे सके। जिलाधिकारी ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया साथ ही लोगों से अपील की लोग सड़क किनारे गंदगी न फैलाएं, गंदगी फैलने से इसका असर सभी लोगों पर फैलता है, यदि सभी लोग साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखेंगे, तो पर्यावरण स्वच्छ बना रहेगा। इस अभियान में पंचायत राज विभाग के सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होंने नाले से लेकर सड़कों की विशेष सफाई की और शासन के निर्देश के पालन करते हुए सड़क किनारे जो भी अतिक्रमण किए हुए थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की। अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया गया है, प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थान पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिससे सड़क किनारे साफ सफाई व्यवस्था बनी रहे और लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या चलने में न हो। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी विमलापति आदि मौजूद रहे।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.