ब्रजेन्द्र तिवारी, डेरापुर। जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की उपस्थिति में तहसील सभागार डेरापुर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की 72 शिकायतें प्राप्त हुए, इसी प्रकार पुलिस 25, विकास 22, विद्युत 08, पीडब्ल्यूडी 5 बीएसएफ डीडीए जी 5 अन्य 11 तथा कुल 151 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका संबंधित विभागों निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, उप जिलाधिकारी डेरापुर से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए ।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि समस्याओं के निस्तारण पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि शासन से निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से वार्ता भी की जाती है जिस समस्या का निस्तारण कराया जाए उस निस्तारण के संबंध में संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराएं। उन्होंने गत संपूर्ण समाधान दिवस के शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को भी देखा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी डेरापुर, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.