कानपुर देहात,अमन यात्रा : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान को व्यवधान रहित बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहे। किसी भी प्रकार की अराजकता यहां उत्पन्न न हो इस बात का पूरा ध्यान रखे। उन्होंने वहां के स्थानी निवासियों से भी बात की। साथ ही हिदायत भी दिया कि वह कोई ऐसा काम न करे जिससे प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाना पड़े। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्र पर साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था दुरस्त रखे। उन्होंने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से पालन करे साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 गाइडलांइस का भी कड़ाई के साथ पालन करें।
इसीक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के सर्वप्रथम बारा गांव में पहुंच उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरन में बनाये गये मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया साथ ही वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
वहां उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सभी व्यवस्थायें सुदृढ़ रखे, मतदाताओं को इस बात का भरोसा दिलाया कि वे निडर होकर मतदान करें, किसी भी प्रत्याशी के बहकाबे में न आये। इस मौके पर तहसीलदार अकबरपुर संजय कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के राणा प्रताप नगर मेन रोड चपरघटा में शुक्रवार, 4…
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश शासन के उपभोक्ता मामलों के अनुभाग दो द्वारा जारी एक…
This website uses cookies.