कानपुर देहात,अमन यात्रा : जनपद में ईद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के साथ-साथ लॉकडाउन व कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस प्रशासन ईदगाहों पर चौकन्ना दिख रहे हैं, इसीक्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों के साथ भ्रमण किया, जहां ईद के पर्व पर विशेष संप्रदाय के लोगों को अधिकारियों ने बधाई दी, वही शासन से आए निर्देश के क्रम में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की बात कही।
वही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर ईदगाह पहुंच शहर काजी के साथ वार्ता कर कहा कि पर्व प्रतिवर्ष आते जाते हैं जब व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर होगा तो पर्व में उत्साह ज्यादा होगा इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि 2 गज दूरी के साथ पर्व को मनाए और अल्लाह ताला से यह कामना करें कि जल्द ही यह महामारी हम सभी के जीवन से दूर हो, हम सभी स्वास्थ्य मन से पर्व मे हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे के पर्वों मे सहयोगी बने।
इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के तहसील क्षेत्र सिकंदरा में पहुंच एसडीएम सिकंदरा आरसी यादव से माहौल के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कोविड 19 गाइडलाइन व लॉकडाउन का पालन कराया जाए, इसके पश्चात उन्होंने जनपद के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, एसडीएम सदर राजीव राज, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन आदि उपस्थित रहे।