डीएम- एसपी ने मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों को परखा, बोले हर पहलू पर रखे नजर
डीएम एसपी ने मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों को लेकर पुखरायां कस्बे में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को डीएम एसपी ने मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों को लेकर पुखरायां कस्बे में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुहर्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस दोनों पूरी तरह से सख्त तेवर में नजर आ रहा है।वह पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अड़चन को झेलने के मूड में नहीं है।इसी के चलते डीएम नेहा जैन तथा एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति दोनों ही अपनी एसी गाड़ी को छोड़कर एक साथ सड़क पर उतरे तथा मुहर्रम के जुलूस को लेकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।जिले के दोनों आलाधिकारी संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थानों पर रुक रुक कर उसकी समीक्षा कर रहे थे।साथ ही स्थानीय थाना अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि सभी मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा आपसी भाईचारा कायम रखें।इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस का समापन कराएं।उपद्रवियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करें।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ तथा उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी भी मौजूद रहे।