डीएम- एसपी ने शिवली थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेख चेक किये गये तथा थाना कोविड केयर हेल्प डेस्क, महिला शिकायत हेल्प डेस्क, अभिलेख, बंदी गृह आदि का निरीक्षण किया गया।
शिवली कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने थाना शिवली का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेख चेक किये गये तथा थाना कोविड केयर हेल्प डेस्क, महिला शिकायत हेल्प डेस्क, अभिलेख, बंदी गृह आदि का निरीक्षण किया गया। जिसमें आरक्षी बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने, पुलिस को जनता से मृदुल व्यवहार करने तथा थाना पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र मे अपराधियों की जानकारी रखने व उनसे सम्बन्धित बीट दर्ज कराने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु एवं स्वयं व आमजनमानस को मास्क धारण करने एवं सोशल डिस्टेंसिग का कडाई से पालन कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
वहीं जिलाधिकारी ने थाने में पुरानी गाड़ियो जिसमें मोटरसाइकिल ट्रैक्टर आदि के संबंध में निर्देशित किया कि पुराने प्रकरणों को निस्तारण कराएं तथा नीलामी कर वाहनों को हटवाए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना जाए व उसका निस्तारण अवश्य किया जाए। थाने में शिकायत करने वाली महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया जाए व उनसे मधुर व्यवहार रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त होती हैं उसका समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाएl इस मौके पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।