कानपुर देहात

डीएम-एसपी ने सिकन्दरा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने संयुक्त रूप से मतदान हेतु बनाये गये संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों का दौरा कर निरीक्षण किया.

 

कानपुर देहात,अमन यात्रा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने संयुक्त रूप से मतदान हेतु बनाये गये संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों का दौरा कर निरीक्षण किया, तथा निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारियों, कर्मचारियो को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सिकन्दरा तहसील क्षेत्र तथा राजपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बकसौंधी, मॉडल इंग्लिस मीडिया प्राइमरी स्कूल दमनपुर तथा प्राथमिक विद्यालय बेहमई में बनाये गये संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस के बूथ स्थलों का निरीक्षण किया।

वहीं जिलाधिकारी ने कानपुर देहात व जालौन गरौठा के मध्य बनाये जा रहे यमुना पुल का निरीक्षण किया वहां उपस्थित ग्रामीणों ने उनसे कहा कि अगर हमारे गांव में यह पुल बन जायेगा तो आने जाने में काफी सुविधा हो जायेगी, जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत, साफ सफाई, शौचालय, रैम्प आदि की सभी व्यवस्थायें रहे, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में भ्रमण कर जायजा लेते रहे तथा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करे तथा यह भरोसा दिलाये कि उन्हें किसी प्रकार का कोई डर या प्रलोभन के आधीन अपना मतदान नही करना है अपितु निडर व निष्पक्ष होकर मतदान करना है। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से वार्ता कर मतदान केन्द्र के बारे में जानकारी ली।

वहीं जिलाधिकारी ने एसडीएम सिकन्दरा द्वारा मतदान हेतु की गयी व्यवस्था पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और इस पर उन्हेांने एसडीएम की प्रशंसा भी की, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना बीमारी निरन्तर बढ़ रही है, कोरोना बीमारी के प्रभाव को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग करना होगा, कोई जनपदवासी बेवजह घर से न निकले ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सके।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सिकन्दरा आरसी यादव, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने चलाई तबादला एक्सप्रेस,कई उपनिरीक्षक किए इधर से उधर

पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कानून व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु शुक्रवार…

5 minutes ago

कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग में मनमुटाव के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या,अलग अलग जगहों पर फंदे पर लटके मिले शव

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां पर शुक्रवार दोपहर प्रेम प्रसंग के…

16 hours ago

कानपुर देहात में दहेज उत्पीड़न व हत्या मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,भेजा गया जेल

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना रूरा पुलिस…

18 hours ago

दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर स्कूल से घर लौट रहे…

18 hours ago

गजनेर में राष्ट्रभक्ति का संगम: वर्ष प्रतिपदा पर RSS का भव्य पथ संचलन, पुष्प वर्षा से हुआ अभिनंदन

कानपुर देहात : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारतीय नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा के पावन…

2 days ago

This website uses cookies.