G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत संबंधित अधिकारियों व बैंकर्स के साथ बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों व बैंकर्स को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को शीघ्रता से स्वीकृत किया जाए, ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में तेजी लाई जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं से संबंधित पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। आवेदकों को कागजी कार्रवाई के नाम पर परेशान नहीं किया जाए, बल्कि संबंधित विभाग से समन्वय करके आवश्यक दस्तावेज समयबद्ध पूर्ण कराकर ऋण स्वीकृत किया जाए।
स्वदेशी जागरण मंच ने एस.डी. पब्लिक स्कूल भोगनीपुर में आयोजित की कार्यशाला
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का उद्देश्य शिक्षित और प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के अंतर्गत नए उद्योग, परियोजनाएं एवं सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे न केवल बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि जनपद की आर्थिक स्थिति भी सशक्त होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकों से योजना के तहत प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत आवेदनों तथा ऋण वितरण की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं बैंकर्स को दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना का लाभ दिलाया जाए।
आवेदकों के आवेदन को निर्धारित समय अवधि के भीतर स्वीकृत किया जाए ताकि जनपद के शिक्षित व प्रशिक्षित बेरोजगार स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग मो0 सउद, एलडीएम, बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। किसानों को खाद की कमी से हो रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार की मंत्री और स्थानीय… Read More
कानपुर देहात। रूरा थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में एक महिला और एक पुरुष को… Read More
कानपुर देहात। रनियां थाना क्षेत्र के कुंदनपुर में एक ग्लास की दुकान में काम करते समय करेंट लगने से एक… Read More
कानपुर देहात। रनियां औद्योगिक क्षेत्र में मिलावटी खाद्य तेल की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी… Read More
कानपुर देहात: शासन के निर्देशों के क्रम में व जिलाधिकारी कपिल सिंह के मार्गदर्शन में "नो हेलमेट नो फ्यूअल विषयक… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पुखरायां के सभागार में आयोजित 5 दिवसीय एकीकृत सम्पूर्ण मॉड्यूल शिक्षक… Read More
This website uses cookies.