उत्तरप्रदेश
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 231 शिकायतों में 12 का मौके पर हुआ निस्तारण
डीएम ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता व पुखरायां क्षेत्र के अधिशासी अभियंता सम्पूर्ण समाधान दिवस में न आने पर जाहिर की नाराजगी, दिये निर्देश

डीएम ने वरासत अभियान के तहत 11 मृतकों के वारिसानों को वितरित की निःशुल्क खतौनी, सर्दी से बचाव हेतु गरीब पात्रों को विततिर किये कम्बल, गर्म इनर
पुखरायां कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने जिला स्तरीय तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर भोगनीपुर तहसील में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर निस्तारण भी कराया। 

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन के शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है इसमें सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गंभीरता से शिकायतों का समयवद्धता के साथ निस्तारण करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 231 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण, विद्युत, राशन, स्वास्थ्य आदि विभागों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना गया तथा शिकायतों का निस्तारण भी कराया।

वहीं जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता व पुखरायां क्षेत्र के अधिशासी अभियंता सम्पूर्ण समाधान दिवस में न आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.