कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं सीडीओ सौम्या पाण्डेय की उपस्थिति में टीम-9 की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गयी, इस समीक्षा बैठक के दौरान सभी टीमों की अलग-अलग समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में कुल कोविड के 13 पाॅजिटिव मरीज आज है, 1294 सैम्पल लिए गये, सैम्पलिंग के सन्दर्भ में मैथा और डेरापुर द्वारा अपने मानकों को पूरा नही किया गया.
जिस पर जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के आदेश दिये, इसके अलावा डाक्टरों ने इस बात की भी जानकारी दी कि हमारे जनपद में 458 एक्टिव केस बचे है, जिसमें 414 होमआइसोलेशन में रह रहे है, एल-1 में कुल पांच मरीज है, जिसमें 3 मरीज आक्सीजन पर है, जबकि एल-2 में 18 मरीज है, दो नये मरीजों की आज भर्ती हुई है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में कुल 20 कोविड मरीज है, जिसमें दो वेन्टीलेटर पर है, इन अस्पतालों में अनन्तराज में 5, गौरी में 15 मरीज है, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि 279 हाॅटस्पाट है जहां पर लगातार सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है, इसके अलावा जेल व पुलिस लाइन में भी सेनेटाइजेशन का कार्य हो रहा है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी खासे नाराज दिखे और उनसे इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा, इसके अलावा जिलाधिकारी ने एल-1 व एल-2 में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही, जिससे सही स्थितियों की जानकारी मिलती रहे, इसके अलावा डा0 जतारया ने टीकाकरण के सम्बन्ध में बताया कि आज कुल 29 स्थानों पर टीका लगाया जायेगा, जबकि मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने इस बात को बतलाया कि आईसीसीसी में सभी कार्यरत सदस्यों को आईकार्ड उपलब्ध करा दिया गया है, मास्क, सेनेटाइजर, कम्प्यूटर, प्रिन्टर इत्यादि से इन सदस्यों को लैश कर दिया गया है.
इसके अलावा टीम-5 की समीक्षा के दौरान पाया गया कि आज 7 श्रमिक बाहर से आये, जिसमें तीन अकबरपुर, दो भोगनीपुर में आये, वहीं डिप्टी एमआरएमओ शिशिर कुमार को जिलाधिकारी ने इस बात पर फटकार लगायी कि अभी तक गेंहू का भुगतान किसानों को 70 प्रतिशत हुआ है जबकि 90 प्रतिशत कम से कम भुगतान होना चाहिए, टीम 4 की समीक्षा में यह पाया गया कि हमारे यहा आक्सीजन की सम्पूर्ण उपलब्धता है, इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नही है, इस प्रकार इस समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उन कमियों को दूर करने की बात कही, जिन कमियों के तहत जनपद के कोविड प्रबन्धन में दिक्कते आ रही है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व साहब लाल, प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन इत्यादि अधिकरीगण व चिकित्सक उपस्थित रहे।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.