अमन यात्रा, कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज करीब प्रातः 9 बजे अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित वृहद गौसंरक्षण केन्द्र किसरवल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के द्वारा उपस्थित केयर टेकर द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि गौसंरक्षण केन्द्र में करीब 259 गौवंश संरक्षित है।
गौशाला में गन्दगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित केयर टेकर को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिदिन साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा पशु चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन भ्रमण करने के निर्देश दिये। गौशाला में एक अतिरिक्त शेड बनाये जाने की कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण किए जाने की हिदायत दी गयी। वहीं गौशाला में भूसा रखे जाने हेतु बनाये जा रहे शेड के निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों को प्रतिदिन हरा चारा दिया जाये, इसके लिए चारागाह की जमीन पर हरा चारा उगाया जाये। उन्होंने कहा कि गौवंशों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा रनियां, रायपुर आदि में बड़ी मालियत के विलेखों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर एआईजी स्टाम्प मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि विलेख का परीक्षण करले व स्टाम्प की कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कमी स्टांप वसूली हेतु वाद दर्ज कराये।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.