कानपुर देहात

डीएम ने आशाओं को मेडिकल किट न उपलब्ध कराये जाने पर सीएमओ पर जताई नाराजगी, मांगा स्पष्टीकरण

सजग प्रहरी जिस तरह से अपने संरक्षक को सुरक्षित रखता है उसी तरह से सजग शासक अपनी सक्रियता और लगन से अपने निवासियों की रक्षा करता है, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की कोशिश है कि इस महामारी के दौर में उनके नागरिक सुरक्षित रहे.

Story Highlights
  • निगरानी समितियों का नेतृत्व नव निर्वाचित ग्राम प्रधान करेंगे : सीडीओ सौम्या
  • कोरोना मुक्त करने के लिए सभी अधिकारी निष्ठा के साथ कार्य करे: डीएम

कानपुर देहात,अमन यात्रा। सजग प्रहरी जिस तरह से अपने संरक्षक को सुरक्षित रखता है उसी तरह से सजग शासक अपनी सक्रियता और लगन से अपने निवासियों की रक्षा करता है, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की कोशिश है कि इस महामारी के दौर में उनके नागरिक सुरक्षित रहे, इसी कारण प्रतिदिन वह टीम -9 की (कोविड-19 के प्रबन्धन से जुड़ी टीम है) उसकी  समीक्षा करते है, इस समीक्षा के दौरान उन पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है जो इस महामारी को रोकने में अवरोध पैदा कर रहा है, साथ ही इस बात से जिलाधिकारी अवगत होते है कि जनपद में आज इस महामारी से कितने मरीज ठीक हुए और कितने मरीज ग्रसित हुए, साथ ही अस्पतालों की व्यवस्था और मरीजों के लिए स्थापित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, निगरानी समिति इत्यादि की कार्यप्रणाली कैसी है और कैसे इसे और बेहतर बनाया जा सकता है, इसी समीक्षा के दौरान यह मालूम चला कि जनपद में कुल 72 मरीज एक्टिव बचे है जो हमारे बेहतर प्रबन्धन को दर्शाता है, हमारे यहां एल-1 में कोई मरीज नही है, जबकि एल-2 में चार मरीज और प्राइवेट में तीन मरीज है, जिसमें गौरी में दो, डीएस मेमोरियल में एक है.

होमआइसोलेशन में 48 है, इसके अलावा कुल आज  3012 सैम्पल लिए गये, जिसमें 5 पाॅजिटिव मरीज पाये गये, इस समय जनपद में 50 कन्टेन्टमेन्ट जोन है, जहां पर कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन कराया जा रहा है, सेनेटाइजेशन लगातार हो रहा है, इस समय जनपद में 40 आरआरटी सक्रिय है, साथ ही आईसीसीसी से लगातार काॅल की जा रही है, जिलाधिकारी ने इस पर आईसीसीसी के डाक्टरों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनकमिंग काॅलों को और बढ़ाया जाये जिससे सही स्थितियों का पता चल सके, साथ ही जिलाधिकारी ने इस बात पर बेहद नाराजगी जताई कि आशाओं को मेडिकल किट नही मिल रही है.

तीस प्रतिशत आशायें जनपद की कह रही है कि उनके पास मेडिकल किट नही है इससे जनपद की छवि धूमिल हो रही है, इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सीएमओ डा0 राजेश कटियार को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया, इस स्पष्टीकरण के माध्यम से उन्होंने सीएमओ से पूछा है कि आयुक्त और मा0 मंत्री जी के निर्देश के बावजूद भी इस पर कार्यवाही क्यो नही हुई, वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि अब से निगरानी समितियों को नव निर्वाचित प्रधान लीड करेंगे, इस समय जनपद में 922 निगरानी समितियां सक्रिय है। इस तरह से इस समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी अधिकारियों को निष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button