उप्र हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी सहित उद्यमी रहे मौजूद
कालपी (जालौन)। तहसील सभा कक्ष कालपी मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न होने के बाद नगर के औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत सड़क की मरम्मत व पार्क की बाउण्ड्रीवाल आदि कार्यों का शिलान्यास जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने मंत्रोच्चारण के बीच किया। इस दौरान उप्र हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी व कागज व्यापारी मौजूद रहे।
नगर के फैक्ट्री एरिया के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत परिसर एव पार्क की बाउण्ड्रीवाल व नाली निर्माण आदि निर्माण कार्यों का शिलान्यास जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने एसडीएम जयेन्द्र कुमार के साथ मंत्रोच्चारण के बीच किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये उक्त औद्योगिक क्षेत्र में एक करोड़ अस्सी लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराये जायेंगे। जिसके लिये पूर्व में कागज व्यापारियों ने उक्त कार्यों की मांग की गई थी जिसके बाद जिलाधिकारी के अथक प्रयास से इन कार्यों की मंजूरी मिली है। वही जिलाधिकारी ने कागज व्यापरियों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया और व्यापारियों से कहा कि पौधों का रखरखाव उसी तरह किया जाए जिस तरह हम अपने परिवार के लोगों का देखभाल करते है। इसके पूर्व तहसील सभा कक्ष में उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में एसडीएम जयेन्द्र कुमार आईएएस की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमें कागज से संबंधित आने वाली बाधाओं के निराकरण हेतु चर्चा हुई। इस मौके पर कागज व्यापारी नरेन्द्र कुमार तिवारी अध्यक्ष, नवीन गुप्ता, विजय गांधी राजकुमार गुप्ता, रविन्द्रनाथ गुप्ता, कुलदीप शुक्ला, नईम भाई के अलावा ईओ सुशील कुमार तहसीलदार शशिवेन्द्र दिवेदी एसडीओ अभिषेक सचान समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
कानपुर देहात, शिक्षा के क्षेत्र में आज एक नया इतिहास रचा गया। निपुण भारत मिशन…
कानपुर देहात में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार भट्टा मजदूर की मौत हो…
कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के…
कानपुर : भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों…
कानपुर नगर: रंगों के त्योहार होली ने आज कानपुर के स्पास्टिक केंद्र में एक ऐसा…
माती, कानपुर देहात: एकीकृत बार एसोसिएशन माती कानपुर देहात द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति भव्य…
This website uses cookies.