डीएम ने की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश
जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक हुई।

- बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें अधिकारी
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करना और उन्हें बेहतर बनाना था।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को बच्चों और गर्भवती महिलाओं का 100% टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीएचएनडी सत्रों में टीकाकरण, पोषण और प्रसव पूर्व देखभाल जैसी सेवाओं को प्राथमिकता दी जाए और अधिकारी नियमित रूप से इसका निरीक्षण करें।
मातृत्व मृत्यु दर को कम करने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को मिलकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जोखिम भरी गर्भावस्थाओं की पहचान कर समय पर अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने पुरुष नसबंदी, जननी सुरक्षा योजना, और फैमिली प्लानिंग जैसी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड और आभा आईडी बनाने के काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुखलाल वर्मा, और अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.