कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करना और उन्हें बेहतर बनाना था।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को बच्चों और गर्भवती महिलाओं का 100% टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीएचएनडी सत्रों में टीकाकरण, पोषण और प्रसव पूर्व देखभाल जैसी सेवाओं को प्राथमिकता दी जाए और अधिकारी नियमित रूप से इसका निरीक्षण करें।
मातृत्व मृत्यु दर को कम करने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को मिलकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जोखिम भरी गर्भावस्थाओं की पहचान कर समय पर अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने पुरुष नसबंदी, जननी सुरक्षा योजना, और फैमिली प्लानिंग जैसी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड और आभा आईडी बनाने के काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुखलाल वर्मा, और अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.