G-4NBN9P2G16
जिलाधिकारी ने कृषि यन्त्रों हेतु कृषकों को अनुदान देकर किया लाभान्वित
पुखरायां कानपुर देहात। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू काप मैनेजमेन्ट योजना के अन्तर्गत पराली प्रबन्ध हेतु दिनांक 06.10.2020 को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा रघुवीर एग्रोटेक फारमर प्रोड्यूशर कम्पनी लि. को बेरल मशीन जिसकी कीमत 350000 रूपये है, जिस पर कृषि विभाग द्वारा 150000 रूपय अनुदान देकर लाभान्वित किया गया साथ ही सत्येन्द्र प्रकाश सचान स्ट्राटेक (रोटरी) जिसकी कीमत 297000 रुपये है जिसपर कृषि विभाग द्वारा 148500 रुपये का अनुदान दिया गया साथ ही वीर सिंह कृषक के द्वारा रीपर कम-वस्डर लेकर जिलाधिकारी के कर कमलो से अनुदान प्राप्त किया गया।
पराली प्रबन्धन हेतु किसानों को जागरूक करते हुए जिलाधिकारी द्वारा अपील की गयी कि कृषक पराली न जलाये बल्कि उसका प्रावधान कर वाय जदूषण रोकने मृदा में वीवांश कार्बन की मात्रा बढ़ाने, कृषि की उर्वराशक्ति बढ़ाने में अपना सहयोग करें। जिलाधिकारी द्वारा भोगनीपुर तहसील से गावों में जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को हरी दांडी दिखाकर रवाना किया गया जो हर गांव में जाकर कृषकों को जागरुक करेगी। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार द्वारा डेरापुर तहसील से, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा द्वारा रसूलाबाद तहसील से, एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव ने सिकन्दरा तहसील से, एसडीएम मैथा रामशिरोमणि, अकबरपुर एसडीएम अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह ने भी हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि दण्ड का प्राविधान 02 एकड तक 2500 रुपये 02 से 05 एकड़ तक 5000 रपये। 05 एकड़ से अधिक 15000रूपये है।
–
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.