मोहर्रम को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
रविवार को फफूँद थाना परिसर में मोहर्रम पर ताजियों को लेकर जुलूस में शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर फफूँद थाना परिसर में पीस कमेटी की आयोजित बैठक में हिंदू मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं को मोहर्रम पर शांति बनाए रखने के साथ निर्धारित स्थानों से होकर ही ताजिया जुलूस निकालने के निर्देश दिए गये।

अमन यात्रा, फफूँद,औरैया। रविवार को फफूँद थाना परिसर में मोहर्रम पर ताजियों को लेकर जुलूस में शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर फफूँद थाना परिसर में पीस कमेटी की आयोजित बैठक में हिंदू मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं को मोहर्रम पर शांति बनाए रखने के साथ निर्धारित स्थानों से होकर ही ताजिया जुलूस निकालने के निर्देश दिए गये। इस मौके पर संबोधित करते क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान व थाना प्रभारी जीवाराम यादव ने कहा कि मोहर्रम पर शांति के माहौल में निर्धारित मार्गों से होकर ही अलम एवं ताजिए के जुलूस निकाले जाएं।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के चलते ताजिया निकालते समय सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक एहतियात बरती जाए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने कहा कि ताजियों को ज्यादा ऊंचा ना बनाया जाए और उसमें लोहे व हरे बांस का प्रयोग न करें, ताकि सड़कों गलियों में बिजली के खतरे से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर इमाम चौक से ताजिया का जुलूस शुरू कर और पुराने निर्धारित मार्गो से होकर निर्धारित समय पर कर्बला में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करें। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने मोहर्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की। इस मौके पर क्राइम ब्रांच निरीक्षक नवीन कुमार,कस्बा इंचार्ज देवी सहाय, उपनिरीक्षक मनीष कुमार,उपनिरीक्षक सागर कुमार, उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार,उप निरीक्षक तिलक सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष अनवर कुरैशी,गौरव राजपूत सभासद, इजहार अहमद मेव,जीत कुमारी दुबे, बेचेलाल कोरी,सलीम मेव, सुरेश अवस्थी,गीता कुशवाहा, मानवेंद्र पोरवाल,आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.