G-4NBN9P2G16
डीएम की मौजूदगी में कौशल विकास केन्द्र व खेल के मैदान को लेकर प्रस्ताव हुआ पास
डीएम ने परौख गांव में अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रम में सिरकत
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने मा0 राष्ट्रपति के गांव परौख में विकास कार्यो का जायजा लिया तथा चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायंे सुनी तथा इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे। वहीं गांव में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम व बच्चों को अन्नप्राशन कराया।
जिलाधिकारी ने डेरापुर तहसील क्षेत्र के मा0 राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद के गांव पहुच ग्रामीणों के साथ चैपाल लगायी तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के के साथ साथ पात्र लोगों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये गये। किसी भी दशा में अपात्रों को योजना का लाभ न मिले वहीं ग्राम परौख तहसील डेरापुर जनपद में कौशल विकास केन्द्र व खेल के मैदान हेतु भूमि विनिमय हेतु जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने विकास हेतु युवाओं की आजीविका के लिये प्रशिक्षित किये जाने हेतु कौशल विकास केंद्र एवं खेल कूद के प्रोत्साहन व खेल के मैदान की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत ग्राम परौख स्थित गाटा सं0 555 रकबा 0.389 हे0 श्रेणी 6-3 का गाटा सं0 680 ख मि0 रकबा 0.020 हे0 एवं 680 ग रकबा 0.379 हे0 कुल दो किता कुल रकबा 0.399 हे0 के विनिमय व श्रेणी परिवर्तन हेतु भूमि प्रबन्धक समिति परौख का प्रस्ताव तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी डेरापुर द्वारा परीक्षणोपरान्त की गयी संस्तुति के साथ प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने खुली बैठक कर प्रस्ताव की मंजूरी पर मंजूरी मिली। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने परौख गांव की पांच गर्भवती महिलाओं में आरती, राखी, नेहा, शिवानी, पूनम की गोदभराई आंगनबाडी कार्यकत्रियों के सहयोग से किया। वहीं पांच बच्चों नित्या, प्रयांशू, लक्षमण, कार्तिकेय, रूद्राक्ष का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया। यही नही जिलाधिकारी ने कहा कि जो गर्भवती महिलायें है वह स्वस्थ्य रहे जिससे बच्चों में भी कोई कमी नही होगी। इसी कड़ी में जो नवनिहाल है उनका माता पिता विशेष ख्याल रखे जिससे सुपोषित बच्चा आपके परिवार के लिए बेहतर सिद्ध होगा। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, वीडीओ बब्बन राय, समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: कानपुर देहात के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित 'निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट… Read More
कानपुर नगर: कलेक्ट्रेट परिसर में पड़ी पुरानी और अप्रयुक्त विद्युत सामग्री की नीलामी जल्द ही होने वाली है। अपर जिलाधिकारी… Read More
कानपुर नगर: उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिला लेना चाहते हैं।… Read More
साइबर अपराधों से निपटने के लिए छात्रों को मिला व्यावहारिक प्रशिक्षण कानपुर देहात: रामस्वरूप ग्रामोद्योग परास्नातक महाविद्यालय, पुखरायाँ में आज… Read More
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक अहम फैसला सुनाया है जिससे देशभर के शिक्षकों और शिक्षक बनने की तैयारी… Read More
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को… Read More
This website uses cookies.