डीएम ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु की समीक्षा, दिये निर्देश

डीएम ने सीडीओ को मिशन शिक्त कार्यक्रम हेतु बनाया ब्राण्ड अम्बेस्डर, कहा खुद ही प्रथमबार में आईएएस बनकर बनी स्वावलम्बी

कानपुर देहात,अमन यात्रा : अपर मुख्य सचिव सूचना के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मिशन शक्ति के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम के तहत मिशन शिक्त के सफल आयोजन, जन सहभागिता हेतु जनपद स्तरीय समिति के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने युवा आईएएस मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय को अपने मिशन शिक्त कार्यक्रम हेतु ब्राण्ड अम्बेस्डर के रूप में स्थानीय स्तर पर चुना है तथा कहा कि यह ऊर्जावान है साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों में आपके द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान औन स्वावलम्बन के लिए कार्य किया गया है तथा  खुद ही प्रथमबार में आईएएस बनकर स्वावलम्बी बनी है।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान दिनांक 17 अक्टूबर 2020 से आगामी बसन्तिक नवरात्रि तक चलाया जायेगा। इस अभियान में प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा महिलओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए संचालित कार्यक्रमों के प्रति जन जागरूकता के साथ ही इससे सम्बन्धित उपब्धियों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग जो भी मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम करे उसकी सूचना जिला प्रोबेशन कार्यालय व जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे जिससे कि शासन को समय से रिपोर्ट भेजी जा सके तथा प्रेस/मीडिया को भी समय से उपलब्ध कराया जाये जिससे की प्रचार प्रसार हो।

उन्होंने समस्त प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं से अपील की है कि मिशन शक्ति अभियान को प्राथमिकता के साथ कवरेज करें तथा प्रचार प्रसार कराने में सहयोग करे। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि जनपद के सभी थानों, चौकी आदि में महिला हेल्प डेस्क संचालित रहे तथा महिला हेल्प डेस्क में आने वाली महिलाओं का सम्मान करे तथा जानकारी ले। पोस्ट, बैनर आदि के माध्यम से हेल्पलाइन नम्बर 1090 वीमेन पॉवर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा आदि का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जिससे कि लोगों को जानकारी रहे। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग जिसमें पुलिस विभाग, जिला प्रोबेशन, शिक्षा, स्वास्थ, जिला कार्यक्रम, श्रम विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने कार्यो एवं दायित्वों को सही प्रकार से निर्वहन करे तथा कही प्रकार से लापरवाही पायी जायेगी तो कार्यवाही की जायेगी।

 

वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने भी सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया जो मिशन शिक्त कार्यक्रम के तहत गतिविधियां है उसको समय से करेंगे तथा जो रिपोर्ट जहां भेजनी है वह समय से पहुंच जाये तथा रिपोर्ट सही प्रकार से बनाये कही लापरवाही न की जाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला प्रोबेशन से जिला बाल संरक्षण अधिकारी धर्मेन्द्र ओझा, मयंक शुक्ला आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारीण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————————————————————————-

कार्यरत इकाईयां पुरस्कार हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात : उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पुरस्कार योजना संचालित है। इस योजना के अर्न्तगत विभाग की संचालित योजनाओं में वित्तपोषित एवं कार्यरत इकाईयां जो कम पूंजी निवेश पर अधिक रोजगार प्रदान कर रही है। उनको प्राथमिकता दी जायेगी। खादी तथा ग्रामोद्योग की जनपद में सभी स्थापित कार्यरत इकाईयों के पुरस्कार हेतु निम्न प्रारूप पर आवेदन-पत्र दिनांक-15 नवम्बर 2020 तक अपना आवेदन कार्यालय दिवस में समय 12ः00 बजे तक प्रारूप क्रमांक अनुसार जिसमें इकाई का नाम, उद्योग, बैंक, धनराशि, उत्पादन, बिक्री, रोजगार, मजदूरी उपलब्ध कराये। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने दी है।

 

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

3 days ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

3 days ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

3 days ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

3 days ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

3 days ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

3 days ago

This website uses cookies.