कानपुर देहात,अमन यात्रा : जनपद मे गोल्डन कार्ड व वैक्सीनेशन की प्रगति को प्रदेश में बेहतर बनाने को लेकर लगातार जिलाधिकारी द्वारा सुबह और शाम समीक्षा की जा रही है जिससे सकारात्मक परिणाम आ रहे है, इसी क्रम में आज भी गोल्डन कार्ड को लेकर समीक्षा की गई जहां प्रदेश में कानपुर देहात अभी भी टॉप फाइव में दर्ज है, 23 मार्च को भी 3498 गोल्डन कार्ड बनाए गए। आज 80 बीएलई नये चयनित ग्राम पंचायतों में गोल्डन कार्ड बनाये जायेंगे। इसी कड़ी में जनपद में 41 वैक्सीनेशन केंद्रों के माध्यम से कराए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व डाक्टरों की शिथिलता दिख रही है.
जिलाधिकारी लगातार लापरवाह अधिकारियों व डाक्टरों को फटकार भी लगा रहे हैं किंतु लापरवाही खत्म नहीं हो रही है, जबकि जिलाधिकारी महोदय लगातार इस मामले को लेकर सक्रिय बने हुए है। इसके बावजूद जनपद में तैनात अधिकारियों व डाक्टरों की नींद नही टूट रही है, जिसके चलते निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन कार्य नहीं हो पा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने आज स्वास्थ्य केंद्रों में ‘‘एमओआईसी‘‘ से दूरभाष पर वार्ता के दौरान अस्पताल में मौजूद न होने के मामले में सरवनखेड़ा, मैंथा, अकबरपुर सहित चार ‘‘एमओआईसी‘‘ को फटकार मिली है इनमें डा0 विशाल दिवाकर सरवनखेडा, डा0 सिद्धार्थ पाठक प्रभारी चिकित्साधिकारी मैथा, डा0 राजेश कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी झींझक एवं आईएच खान प्रभारी चिकित्साधिकारी अकबरपुर, 9 : 40 बजे तक अपने चिकित्सालय में उपस्थित नही हुए जिससे टीकाकरण प्रारंभ नही हुआ।
इन चारों चिकित्साधिकारियों का आज का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका दिया गया है, साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रातः 9 बजे टीकारण प्रारंभ होने की सूचना टीकाकरण ‘‘वाट्सअप गु्रप‘‘ पर देंगे तथा पहला टीका व अंतिम टीका कितने बजे लगाया गया इसकी भी सूचना भी उपलब्ध करायेंगे, साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया है कि वह प्रातः 9 बजे कमान्ड सेन्टर के माध्यम से समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों से उनकी चिकित्सा में उपस्थिति एवं टीकाकरण प्रारंभ होने की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा उक्त सूचना से जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे, साथ ही उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने कार्य स्थल पर रात्रि निवास करेंगे यदि वे कार्यस्थल पर आवासित नही पाये जाते है तो इसका प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा, साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने अभिषेक पाण्डेय जिला प्रोबेशन अधिकारी को जिला अस्पताल में टीकाकरण में चिकित्सा विभाग की मदद हेतु नियुक्त किया है ताकि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से समवन्य स्थापित कर एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथा हर सायं को प्रगति से जिलाधिकारी महोदय को व्यक्तिगत रूप से अवगत भी करायेंगे।
अपर जिलाधिकारी से इस बात की अपेक्षा की गयी है कि वे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर विशेष प्रयास करते हुए 5000 का टारगेट प्राप्त करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी साहब लाल, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कटियार, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र सहित विभिन्न जिम्मेदार विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.