हमीरपुरउत्तरप्रदेश
डीएम व एसपी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक जनपद सहित सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधी रैली को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण , पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद ने अम्बेडकर पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हमीरपुर,अमन यात्रा – दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक जनपद सहित सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधी रैली को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण , पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद ने अम्बेडकर पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली किंग रोड होते हुए सीएमओ कार्यालय में सम्पन्न हुई।इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संचारी रोग नियंत्रण में योगदान देने की शपथ दिलाई । उन्होंने अपने गांव ,ब्लॉक ,जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्धता की एवं व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखने ,अपने घर के आस-पास सफाई रखने, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने, संचारी रोगों से लड़ाई में हर संभव प्रयास कर अपने परिवार और समुदाय को संचारी रोगों से दूर रखने की शपथ दिलाई । उन्होंने अपने गांव अथवा अपने आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करने की भी शपथ दिलाई।ज्ञात हो कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पूरे माह जुलाई भर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन ,एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके रावत तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.