G-4NBN9P2G16
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड 2022-23 के अन्तर्गत गत वर्ष की भांति जनपद कानपुर देहात एक बार फिर से प्रदेश के 72 जिलों को पीछे छोड़ते हुये अंतिम समय में जिला विद्यालय निरीक्षक अरबिन्द द्विवेदी की पूर्व वर्षों की भांति योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुये जनपद को तृतीय स्थान पर परचम लहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। जिसमें जनपद की बीएसए रिद्धी पाण्डेय द्वारा डीआईओएस के साथ समन्वय स्थापित करते हुये योजना में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा ने अकबरपुर मण्डी में मक्का व बाजारा क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण,दिखा सख्त अवतार
इंस्पायर अवार्ड योजनान्तर्गत जनपद के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 10 तक के प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 5 छात्र छात्राओं को आनलाइन पंजीकरण कराया जाना था। जिसमें सितम्बर माह के लगभग 15 दिन बीत जाने तक जनपद कानपुर देहात में मात्र 300 पंजीकरण ही हो पाये थे, जिस पर अरबिन्द द्विवेदी, डीआईओएस द्वारा समीक्षा करते हुये कार्यालय कक्ष में जिला विज्ञान क्लब की 21 सदस्यीय टीम के साथ बैठक की गयी, जिसमें उनके द्वारा जिला विज्ञान क्लब के डीसी धर्मेश द्विवेदी को निर्देशित किया गया कि अपनी जिला विज्ञान क्लब की पूरी टीम को प्रत्येक ब्लाक में सक्रिय करते हुये सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये अतिशीघ्र छात्र छात्राओं के पंजीकरण में वृद्धि कराना सुनिश्चित करें, जिसकी प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट डीआईओएस एवं बीएसए को डीसी धर्मेश द्विवेदी द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रगति रिपोर्ट के अनुसार बीएसए रिद्धि पाण्डेय ने डीसी बालिका शिक्षा विवेक दलेला एसआरजी टीम एवं सभी बीईओ, एआरपी, को पंजीकरण की दर को तेजी से बढाये जाने के लिये निर्देशित कर दिया। डीएम नेहा जैन के निर्देशन एवं सीडीओ सौम्या पाण्डेय के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग में जनपद के दोनों शिक्षाधिकारियों ने बेहतर सामन्जस्य बनाते हुये एवं जिला विज्ञान क्लब की टीम के साथ एक बार फिर से प्रदेश में जनपद कानपुर देहात का परचम लहराने का रिकार्ड दोहरा दिया।
ये भी पढ़े- लो भईया ! अब आप सीधे नहीं बन सकेंगे बीएसए
भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत पूर्व में निर्धारित पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2022 की मध्य रात्रि तक जनपद कानपुर देहात 1366 पंजीकरण तक पहुंच गया था, किन्तु पंजीकरण की तिथि अंतिम दिन बढकर 15 अक्टूबर 2022 घोषित कर दी गयी, जिस पर जिला विज्ञान क्लब की टीम ने बढी़ हुयी तिथि का फायदा उठाते हुये जनपद की नोडल अधिकारी इंस्पायर अवार्ड अकीला सिद्दीकी के सहयोग से अंतिम समय में शिक्षा विभाग के दोनों अधिकारियों की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुये पंजीकरण की संख्या को अचानक प्रदेश में तृतीय स्थान पर लाने की स्थिति पर खडा कर दिया, जनपद में पंजीकरण की संख्या को 2107 करा दिया। इस उपलब्धि तक पहुंचने में खण्ड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर अजब सिंह, ब्लाक समन्वयक जिला विज्ञान क्लब दीपक श्रीवास्तव एवं ब्लाक सह समन्वयक एवं जनपद के एसआरजी अनन्त त्रिवेदी एआरपी नवजोत सिंह के विशेष प्रयास से जनपद कानपुर देहात में विकास खण्ड अकबरपुर प्रथम स्थान पर, खण्ड शिक्षा अधिकारी रसूलाबाद मनोज पटेल, ब्लाक समन्वयक जिला विज्ञान क्लब संध्या राजपूत एवं ब्लाक सह समन्वयक उपासना आर्या व एआरपी आशीष द्विवेदी ने सक्रियता दिखाते हुये विकास खण्ड रसूलाबाद को जनपद स्तर पर द्वितीय स्थान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर देवेन्द्र सिंह, ब्लाक समन्वयक जिला विज्ञान क्लब दीपक द्विवेदी एवं ब्लाक सह समन्वयक सुशील कुमार ने विशेष सक्रियता दिखाते हुये विकास खण्ड राजपुर को जनपद स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़े- अग्नि से बचाव व आग लगने की सूचना का प्रशिक्षण/डेमो देकर अभ्यास कराया गया
जनपद में शिक्षा विभाग की इस उपलब्धि पर डीएम नेहा जैन, सीडीओ सौम्या पाण्डेय, डीआईओएस अरबिन्द द्विवेदी, बीएसए रिद्धी पाण्डेय, डीसी जिला विज्ञान क्लब धर्मेश द्विवेदी एसआरजी अनन्त त्रिवेदी एवं नोडल प्रभारी इंस्पायर अवार्ड अकीला सिद्दीकी ने सभी विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, जिला विज्ञान क्लब की समस्त टीम, जनपद के समस्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों के साथ समस्त शिक्षकों को अपने सक्रिय सहयोग के लिये शुभकामना दी।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.