डीएम – सीडीओ सौम्या ने शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
कार्य में कम प्रगति पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि कार्य शत-प्रतिशत किया जाए अन्यथा की स्थिति में शासन को लिखा जाएगा
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के 37 कार्यक्रम, मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति, रुपए 50 लाख एवं उससे अधिक धनराशि की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों मे प्रगति लाएं तथा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने नहर विभाग की समीक्षा करते हुए प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई के लापरवाही के चलते पत्र लिखे जाने निर्देश दिए हैं तथा निर्देशित किया है कि अपने कार्य में प्रगति लाए।
वहीं जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग व प्रांतीय निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कार्य में कम प्रगति पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि कार्य शत-प्रतिशत किया जाए अन्यथा की स्थिति में शासन को लिखा जाएगा वही कई विभागों द्वारा विद्युत का बिल बकाया होने पर सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग का बिल जमा कराएं तथा बजट न होने पर पत्राचार कर मंगाया जाए वही सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग द्वारा ज्यादा बिल बकाया होने पर बीएसए को निर्देशित किया कि पत्र लिखकर बजट मंगाने की कार्यवाही की जाए.
वहीं जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग द्वारा गौशाला में विद्युत कनेक्शन न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि विद्युत कनेक्शन कराएं ।वहीं जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रो की समीक्षा करते हुए डिप्टी एमआरओ को निर्देशित किया किसानों का धान क्रय केंद्रों में खरीदा जाए तथा उन्हें परेशान न किया जाय बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी संबंधित विभागों को विभागीय कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई ।इस मौके पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी का नाम आदि उपस्थित रहे।
—————————-