निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से जांचे बच्चों की साप्ताहिक प्रगति : अनन्त त्रिवेदी
नवीन नामांकन, डीबीटी एवं निपुण भारत मिशन को लेकर बीआरसी सन्दलपुर में प्रधानाध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने कहा कि सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य एप डाउनलोड कर सभी बच्चों का साप्ताहिक आकलन कर निपुण बालक बालिका की पहचान कर रेमेडियल शिक्षण कराते हुए दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त करें।

- बीआरसी सन्दलपुर में प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सम्पन्न
अमन यात्रा, सन्दलपुर। नवीन नामांकन, डीबीटी एवं निपुण भारत मिशन को लेकर बीआरसी सन्दलपुर में प्रधानाध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने कहा कि सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य एप डाउनलोड कर सभी बच्चों का साप्ताहिक आकलन कर निपुण बालक बालिका की पहचान कर रेमेडियल शिक्षण कराते हुए दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त करें।
साथ ही प्रार्थना सभा में एव मध्यावकाश में संचारी रोगों मच्छर जनित बीमारियों हीट स्ट्रोक एवं लू से बचने के उपाय के संबंध में जागरूक करें। एआरपी मो समी द्वारा संदर्शिका के प्रयोग को लेकर विस्तृत वर्णन किया गया उन्होंने कहा कि संदर्शिका की सहायता से शिक्षण करते हुए निपुण तालिका एवं ट्रैकर को साप्ताहिक रूप से भरा जाए।
एआरपी गौरव राजपूत ने विद्यालय परिवार के प्रभावी संवाद एवं कार्य विभाजन पर बल दिया। इस दौरान सर्वेश कुमार बृजेश राजावत रामकृष्ण मिश्रा विमल गुप्ता जितेंद्र कुमार यादुवेन्द्र सिंह राजेन्द्र सिंह वीरेन्द्र सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.