कानपुर देहात

डीपीआरओ ने चार गांवों का किया निरीक्षण, दो सफाई कर्मियों को किया निलंबित

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने लगातार जनपद के गांवों का दौरा कर साफ सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे है.

Story Highlights
  • एडीओ पंचायत का माह मई का रोका वेतन

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने लगातार जनपद के गांवों का दौरा कर साफ सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे है, इसीक्रम में उन्होंने आज डेरापुर तहसील क्षेत्र के चार गांवों चिलौली, गलुवापुर, उमरी बुजुर्ग, जिगनिस का दौरा किया, चिलौली, जिगनिस में सफाई कार्य संतोषजनक पाया गया, जबकि  गलुवापुर  और उमरी बुजुर्ग में निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले, निरीक्षण की सूचना मिलते ही यह तुरन्त उपस्थित हो गये, परन्तु इनके पास सफाई सम्बन्धी कोई उपकरण नही मिला, लापरवाही और काम के प्रति शिथिलता बरतने के आरोप में जिला पंचायत राज अधिकारी ने अरूण कुमार गलुवापुर और उमरी बुजुर्ग के कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया गया।

इसके साथ ही स्वच्छता सम्बन्धी उपकरणों को सफाई कर्मियों को इन स्थानों पर न उपलब्ध कराने के कारण एडीओ पंचायत अश्वनी कुमार का मई माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया, साथ ही इस बात के लिए निर्देशित भी किया गया कि वे सात दिन के अन्दर सभी सफाई उपकरण सफाई कर्मियों को उपलब्ध करा दे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button