डीपीआरओ ने दो सफाई कर्मचारियों को लापरवाही पर किया निलंबित, दिये निर्देश
जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कर्मी दीपू को निलंबित कर दिया और ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपमा सिंह यादव के शिथिल परवेक्षण के लिए मई माह का वेतन रोकते हुए इन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया।

- जनपद को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना ही हमारा लक्ष्य: जिलाधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत गैजूमऊ ब्लाक अकबरपुर यहां इन्होंने सफाई अभियान का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने सफाई की स्थितियों को बेहद खराब पाया, नालियां ऊपर तक बह रही थी, ग्रामवासियों द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मी दीपू की शिकायत की गयी और कहा गया कि कई दिनों यह अनुपस्थित है और अपने काम को सही तरीके से नही करता है, लापरवाही करता है, इस शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कर्मी दीपू को निलंबित कर दिया और ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपमा सिंह यादव के शिथिल परवेक्षण के लिए मई माह का वेतन रोकते हुए इन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत कथरी में कार्यरत सफाईकर्मी घनश्याम को जो विगत एक माह से अधिक समय से गांव में सफाई नही कर रहा था, जिससे गांव में अत्यधिक गन्दगी व्याप्त हो गयी थी, जानकारी करने पर पता चला कि वह अपने जनपद हमरीपुर के राठ गांव में बिना सूचना के रह रहा है, इस लापरवाही के चलते इसको भी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया, साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर कोई भी सफाईकर्मी अपने काम के प्रति लापरवाही करते पाया गया तो उसे इसी तरह की सजा आगे भी दी जायेगी। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष निर्देश पर जनपद को एक स्वच्छ जनपद बनाना है, इसके लिए ‘‘बिन भय होय न प्रीति‘‘ की नीति पर चलना ही पड़ेगा
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.