डेरापुर कस्बे में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, ईदगाह पर प्रशासन और पुलिस का कड़ा पहरा
कानपुर देहात के डेरापुर कस्बे में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। ईदगाह पर प्रशासन और पुलिस का कड़ा पहरा रहा।

- उपजिलाधिकारी और थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा
कानपुर देहात के डेरापुर कस्बे में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। ईदगाह पर प्रशासन और पुलिस का कड़ा पहरा रहा। उपजिलाधिकारी डेरापुर भूमिका यादव और थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ईदगाह पर मौजूद रहे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ईदगाह पर उपजिलाधिकारी भूमिका यादव, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक केशव देव, धर्मेंद्र कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि ईद की नमाज हर्षोल्लास और सद्भाव के साथ संपन्न हुई और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी।
उपजिलाधिकारी भूमिका यादव ने यह भी बताया कि नवरात्रि के दौरान आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है। ईदगाह पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू फौजी, इमरान खान, अब्दुल, अहमद खान और इरशाद भी मौजूद थे। कानपुर देहात के संदलपुर और डेरापुर थाना क्षेत्रों में आगामी ईद-उल-फितर और अलविदा नमाज को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.