ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने संयुक्त रूप से तहसील डेरापुर में जनसुनवाई कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि पुनः शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो।
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलास्तरीय समाधान दिवस में कुल 97 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इन शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की 35, पुलिस 17, खण्ड विकास अधिकारी 16, विद्युत 8, बीएसए 3, पूर्ति 2, सहकारिता व सिंचाई 1-1 तथा अन्य 10 शिकायतें प्राप्त हुई।
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का भी समय से निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये तथा शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण का फीडबैक अवश्य लिया जाये। शिकायत के डिफाल्टर की श्रेणी में जाने से पहले ही उसका निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी डेरापुर शालिनी उत्तम, डीएफओ एके द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी डेरापुर, जिला विकास अधिकारी, पीडी, डीसी मनरेगा, तहसीलदार डेरापुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी मनरेगा आदि जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.