अपना जनपदउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

डेरापुर थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन

डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल दो शिकायतें दर्ज कराई गईं।जिनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए गए।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 के चलते जनपद में करीब दो माह थाना समाधान दिवस का आयोजन ठप रहा।एक लंबे अरसे के बाद जनपद में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया

Story Highlights
  • शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कार्यवाही के लिए रहें तैयार : एसडीएम भूमिका यादव

पुखरायां। डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल दो शिकायतें दर्ज कराई गईं।जिनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए गए।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 के चलते जनपद में करीब दो माह थाना समाधान दिवस का आयोजन ठप रहा।एक लंबे अरसे के बाद जनपद में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर अधिकांश थानों में फरियादियों का टोटा रहा।डेरापुर थाने में उपजिलाधिकारी भूमिका यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

जहां पर कुल दो फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।उपजिलाधिकारी भूमिका यादव ने उनकी फरियाद को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए मौजूद राजस्वकर्मियों तथा पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों का राजस्वकर्मी तथा पुलिसकर्मी समय रहते मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।प्राप्त शिकायतों का फीडबैक लिया जाएगा।शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार,नायब तहसीलदार अनिरुद्ध सिंह समेत राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button