डेरापुर थाने में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
डेरापुर थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद को लेकर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई वहीं उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।शुक्रवार को थाना परिसर में बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों ही संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया
- सभी लोग त्योहार को शनिपूर्ण व सद्भावपूर्ण ढंग से मनाएं
- गड़बड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर
पुखरायां।डेरापुर थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद को लेकर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई वहीं उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।शुक्रवार को थाना परिसर में बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों ही संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें।शराब इत्यादि का सेवन न करें।
इस दौरान अगर उन्हें किसी भी गड़बड़ी की आशंका हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।पुलिस हमेशा उनके साथ है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम रखें।शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं।किसी भी प्रकार की समस्या से उन्हें तुरंत अवगत कराएं।इस दौरान गड़बड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।