डेरापुर पुलिस ने नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म संबंधी मामले में आरोपी को भेजा जेल
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध के मामले में थाना डेरापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।

- कानपुर देहात में महिला संबंधी अपराध में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध के मामले में थाना डेरापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।
पुलिस ने थाना क्षेत्र की एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।पुलिस की इस कार्यवाही से अपराध करने वालों में खलबली मच गई है।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 13 जनवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बरौर थाना क्षेत्र के मुड़ेरा गांव निवासी शिशुपाल उर्फ विजय के खिलाफ अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी समेत आरोपी की तलाश शुरू की थी।12 फरवरी को पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए पीड़िता किशोरी को बरामद कर लिया।
पूंछतांछ उपरांत पुलिस ने मामले में दुष्कर्म व पॉस्को धाराओं में बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की।शुक्रवार सुबह करीब 9.50 बजे पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी शिशुपाल उर्फ विजय को मुखबिर की सूचना पर अंगदपुर तिराहे पर दबोच लिया।आरोपी को चिकित्सीय परीक्षण उपरांत न्यायालय भेज दिया गया है।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.