डेरा पैलावर की छात्रा संध्या बनी एक दिन की बीडीओ राजपुर
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत संविलयन विद्यालय डेरा पैलावर की छात्राओं को मिशन शक्ति राजपुर की नोडल कंचन शुक्ला के नेतृत्व में ब्लॉक राजपुर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय का भ्रमण कराया गया।

कानपुर देहात। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत संविलयन विद्यालय डेरा पैलावर की छात्राओं को मिशन शक्ति राजपुर की नोडल कंचन शुक्ला के नेतृत्व में ब्लॉक राजपुर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय का भ्रमण कराया गया। कार्यालय में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी हर गोविन्द गुप्ता ने सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए कार्यालय में बिठाया और खण्ड विकास अधिकारी के कार्यों को विस्तार से समझाया।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को जानकारी देते हुए कहा गया कि शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे शौचालय, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना, वृद्धा अवस्था पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के विषय मे जानकारी दी और बच्चों से कहा कि एक खण्ड विकास अधिकारी का दायित्व सारी योजनाओं को ब्लॉक में ऊपूर्ण रूप से क्रियान्वित कराना होता है और एक बीडीओ जनपद स्तर पर उत्तरदाई होता है। बच्चों को अपनी पढ़ाई पर पूरा धयान देना चाहिए और मेहनत से पढ़ना चाहिए ताकि कल भविष्य में वो भारत के प्रशासनिक पदों को संभाल सके।
खंड विकास अधिकारी ने डेरा पैलावर विद्यालय से आई हुई कक्षा 6 की छात्रा संध्या को एक दिन के लिए खण्ड विकास अधिकारी राजपुर का चार्ज सौंपा। छात्रा संध्या ने वहां मौजूद कार्यालय स्टाफ सत्य कुमार शर्मा, अवधेश कुमार गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव और रचना पाल को आदेश दिया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत संविलयन विद्यालय डेरा पैलावर के कक्षों में टायलीकरण कराने और विद्यालय के सामने बने तालाब की सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल बनवाने का प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए। इस मौके पर नोडल संकुल सैय्यद फ़रहान ने छत्राओ को पेन और डायरी भेंट करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। आज के मिशन शक्ति कार्यक्रम में सुगमकर्ता गार्गी देवी, प्रधनाध्यपक नीरू सिंह, रैना , संजय कुमार और अनुराग त्रिवेदी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.