उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

डे-एनयूएलएम के घटक समूह गठन के कार्य हेतु इच्छुक समूह की महिलायें करें आवेदन

वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद कानपुर देहात की नगर निकाय अकबरपुर, पुखरायां एंव झींझक में दीनदयाल अन्त्योंदय राष्टीय शहरी आजीविका मिशन डे-एनयूएलएम के घटक समूह गठन का कार्य सीआरपी द्वारा कराया जाना है। उपरोक्त के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण, ने बताया कि सीआरपी हेतु मुख्य रूप से पात्रता के बिन्दू यह है कि नगरीय क्षेत्र में महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्य हो एंव उक्त समूह में किसी भी प्रकार से डिफाल्टर न हो

कानपुर देहात। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद कानपुर देहात की नगर निकाय अकबरपुर, पुखरायां एंव झींझक में दीनदयाल अन्त्योंदय राष्टीय शहरी आजीविका मिशन डे-एनयूएलएम के घटक समूह गठन का कार्य सीआरपी द्वारा कराया जाना है।
उपरोक्त के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण, ने बताया कि सीआरपी हेतु मुख्य रूप से पात्रता के बिन्दू यह है कि नगरीय क्षेत्र में महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्य हो एंव उक्त समूह में किसी भी प्रकार से डिफाल्टर न हो। तथा समूह संचालन का लगभग दो वर्ष का अनुभव हो साथ ही पंचसूत्र के पालन की प्रतिबद्धता हो। सीआरपी हेतु आयु का आधार 20-45 वर्ष के मध्य है एंव शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाइस्कूल की परिक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही मोबाइल एप चलाने में निपुणता एंव डिजिटल साक्षरता की सामान्य जानकारी होना आवश्यक है।

समूह गठन के कार्य हेतु इच्छुक महिलायें अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति एंव 02 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला नगरीय विकास अभिकरण प्रथम तल जिलाधिकारी कार्यालय परिसर माती कानपुर देहात में आगामी 07 कार्य दिवसों में सम्पर्क स्थापित करे। समूह गठन हेतु चयनित महिलाओं सीआरपी को सूडा मुख्यालय द्वारा निर्धारित सीमान्तर्गत समूह गठन के कार्य हेतु भुगतान भी किया जायेगा।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button