कानपुर
डॉयल 112 पर कॉलर बोला- मैं मरने जा रहा हूं.., फिर कानपुर पुलिस ने कैसे बचाई उसकी जान
कानपुर की डायल 112 पर एक युवक ने कॉल करके मरने जाने की जानकारी तो सक्रिय हुई पीआरवी टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसका पता लगाया। इसके बाद समय पर सही जगह पहुंचकर उसकी जान बचाई और खुदकुशी का कारण पूछा तो सन्न रह गए पुलिस कर्मी।
